उत्तर प्रदेशप्रेरणालखनऊशिक्षा

रेडक्रास के तत्त्वाधान में जनजागरूकता कर्यक्रम का हुआ आयोजन रोजवुड इंटर कॉलेज गोण्डा।


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
आपको बताते चलें रोजवुड इंटर कॉलेज गोण्डा में जिलाधिकारी बेशिक शिक्षा अधिकारी विद्यालय निरीक्षक आदेशानुसार जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा जादू शो के माध्यम से जनजागरूकता कर्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुछ प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया !


★ दहेज प्रथा
★ नशा उन्मूलन
★ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
★ जल संरक्षण
★ मिशन शक्ति


विद्यालय में लगभग ज्यादा से ज्यादा बच्चों ने बढ़ कर भाग लिया जिसमे सभी बच्चों ने मैजिक शो का आनंद लिया !
जादूगर मिस्टर इंडिया द्वारा कुछ प्रश्नोत्तरी भी की गई जिसका जबाब सभी बच्चों ने लगभग संतोष जनक तरीके से दिया


विद्यालय का माहौल संतोषजनक रहा साफ सफाई आदि देखने को मिला बच्चों में अनुसाशन दिखा।
वहीं रोजवुड इंटर कॉलेज के प्रबंधक द्वारा बात करने पर कहा गया प्रोग्राम अच्छा रहा ऐसे प्रोग्राम से बच्चों का मनोरंजन भी होता है,, साथ ही शिक्षा भी मिलती है!


ऐसे प्रोग्राम होते रहना चाहिए ताकि बच्चों को मोटिवेशन के साथ जागरूक किया जा सके रोज वुड प्रबंधक अमित पाण्डे ने कहा हमें अपार प्रशन्नता है,,की हमारे विद्यालय में एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर द्वारा प्रोग्राम कर बच्चों का मनोरंजन किया गया साथ ही उनको मोटिवेट भी किया गया !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button