उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत सरोवर तालाब के सुुन्दरीकरण कार्य न होने पर ग्रामीणों ने लगाया घोटाले का आरोप स्वच्छ भारत अभियान व साफ सफाई न होने पर

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर -0014 मलासा कानपुर देहात

कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डीग के देवीपुर गांव का मामला है जांच का विषय है, अमृत सरोवर तालाब के सुन्दरीकरण कार्य घटिया कराने का और स्वच्छ भारत अभियान के होते हुए ग्रामीणों ने तालाब की गंदगी से परेशान होकर साफ सफाई के लिए लगाई पत्रकार गुहार देवीपुर गांव के लोगों ने कानपुर देहात के ब्लॉक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डीग ग्राम देवीपुर में गावों वालों ने बताया कि हर साल बीमारियों के फैलने से 2 और 5 आदमी मृत्यु हो गई थी और ग्रामीणो ने बताया कि राम बाबु, बृजेंद्र कुमार विमल कुमार सिंह,रंजीत कुमार, रागिनी,लेकिन इस तालाब की सफाई नहीं होती है और बहुत गैस की भभूका निकलती हैं और पूरे गाँव में गंदगी फैलती है और कीटनाशक कीटाणुओं के बजय से बहुत सी बीमारी फैलती है और अमृत सरोवर स्वच्छ भारत अभियान के दौरान एक भी कार्य नहीं किया जा रहा है और सरकार से अनुरोध है कि जाच की जाए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button