जिला धिकारी द्रारा अग्निवीर भर्ती रैली के संबंध में आर्मरीना स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
18 अक्टूबर 2022
कानपुर नगर जिला धिकारी विशाख जी द्रारा आज जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में आर्मी के अधिकारियों के साथ अर्मापुर स्थित आर्मरीना स्टेडियम में बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर कानपुर नगर नगर निगम केस्को आरटीओ आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे आर्मी के एआरओ सिमर चटर्जी द्रारा अवगत कराया गया कि अग्नि वीर भर्ती रैली जनपद कानपुर नगर में दिनांक २०/१०/२०२२ से प्रारंभ होकर दिनांक ९/११/२०२२ तक प्रस्तावित है जिसमें १३ जनपदों के अभ्यर्थियों द्रारा प्रतिभाग किया जाएगा अग्नि वीर भर्ती रैली को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में तैयारी तेजी से पूर्ण की जा रही है जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में पर्याप्त संख्या में बसो की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जगहों पर पेयजल व्यवस्था करानें मोबाइल टायलेट सभी जगहों पर लगानें एवं लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए उन्होंने संपूर्ण अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया हेतु दो शिफ्ट में मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती करनें के निर्देश दिए जिलाधिकारी द्रारा उपस्थित आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसर द्रारा की गई अपेक्षा नुसार अग्नि वीर भर्ती रैली को सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने हेतु समस्त संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारी पूर्ण करानें के दिए निर्देश