उत्तर प्रदेशलखनऊ

भाजपा के जिला प़भारी ने कायंकताओ संग की बैठक

मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली जायेगी अमृत यात्रा

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा पार्टी कार्यालय जिला प्रभारी अशोक राजपूत के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी के साथ बैठक की गई इस बैठक में मेरा माटी देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से मिट्टी एकत्र करके ब्लॉक एवं नगर पंचायत स्तर पर इकट्ठा करना है इसके लिए अभियान प्रारंभ करना है जिला प्रभारी अशोक राजपूत ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए बताया’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान भारत की स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ मनाने का एक अनूठा और नया तरीका है। सभी लोग अपने मूल स्थानों या ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की मिट्टी संस्कृति मंत्रालय को भेजकर राष्ट्रव्यापी अभियान में भाग लेना है। इस मिट्टी का उपयोग आगे अमृत वाटिका बनाने में किया जाएगा। देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी।7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। इस दौरान राजेंद्र सिंह चौहान बबलू शुक्ला राम जी गुप्ता शिववीर भदोरिया राम जी मिश्रा फूल सिंह कठेरिया महेश सिंह चौहान बृजेंद्र सिंह चौहान बबलू कटियार सोनू तिवारी देवशरण कमल कृष्णा गौतम बिट्टू द्विवेदी विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button