व्यापारियों ने निर्जला एकादशी पर शीतल शरबत राहगीरों को पिलाया

जीटी -7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 18 जून 2024
#फफूंद, औरैया। नगर फफूँद के व्यापारियों ने निर्जला एकादशी के उपलक्ष में व भीषण गर्मी को देखते हुए बाजार आने वाले राहगीरों को शीतल शरबत पिलाकर उन्हे गर्मी से राहत देने का प्रयास किया। निर्जला एकादशी उपलक्ष में व भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को नगर फफूँद के मुख्य बाजार में व्यापारी सुधीर पोरवाल उर्फ पप्पू,विष्णु पोरवाल और नाथूराम पोरवाल ने स्टाल लगाकर बाजार आने वाले सैकड़ों राहगीरों और दुकानदारों को शीतल शरबत वितरित करके गर्मी से राहत देने का प्रयास किया व्यापारी बोले कि गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसे ही शीतल जल वितरित करते रहेंगे। सभी के सहयोग से हमारी सेवा हमेशा जारी रहेगी। इस मौके पर सुधीर पोरवाल,आशुतोष पोरवाल, मनोज दुबे ,नाथूराम पोरवाल, विष्णु पोरवाल, दीपक अग्रवाल, छोटू राजपूत,विशाल रंजन त्रिपाठी, सर्वेश प्रजापति साहित आसपास के दुकानदार उपस्थित रहे ।