उत्तर प्रदेशलखनऊ

जंगल में शीशम के पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव

दुर्गंध आने पर मवेशी चराने वाले लोगों का ध्यान हुआ आकृष्ट, फांसी पर टगा देखा अधेड़

शव की शिनाख़्त जनपद इटावा बम्हौरा बकेवर निवासी शिवकुमार के रूप में हुई

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शवविच्छेदन गृह भेजा

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
09 अगस्त 2023

#अजीतमल,औरैया।

बुधवार को क्षेत्र के जाजपुर गांव के पास जंगल में शीशम के पेड़ पर अधेड़, फांसी पर लटकता मिला। आ रही दुर्गंध से लोगों का ध्यान उस ओर गया था। पास के ही गांव सिकरोड़ी निवासी रिश्तेदारों ने उसकी शिनाख्त इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत, बम्हौरा गांव निवासी शिवकुमार (60वर्ष) पुत्र शंकर सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जाजपुर गांव के पास जंगल में बुधवार को कुछ लोग मवेशी चरा रहे थे। एक ओर से आ रही तेज बदबू पर लोगों का ध्यान गया। उधर जाकर देखा तो शीशम के पेड़ से एक व्यक्ति को गमछे के सहारे फांसी पर लटकते देखा। व्यक्ति पेंट, शर्ट, पहने था। आग की तरह फैली खबर पर गांव सहित आसपास के गांव के लोग भी देखने पहुंच गये। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे कोतवाल मुकेश चौहान ने शव को पेड़ से उतरवाया, और शिनाख्त कराने की कोशिश की। कुछ दिन पुराना शव होने से आ रही बदबू के कारण लोग पास में जाने से कतरा रहे थे। तभी सिकरोड़ी गांव निवासी वीर सिंह ने उसकी शिनाख्त इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत बम्हौरा गांव निवासी शिवकुमार के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इनसैट-
06 अगस्त से घर से गायब था शिवकुमार

औरैया। शिवकुमार का विवाह हुआ था। पत्नी की मौत, विवाह के कुछ वर्षों बाद हो गई थी। कोई बच्चे नहीं हो सके थे। चार भाइयों में बड़ा भाई भोला सिंह, और छोटे भाई नरेंद्र व सुरेंद्र के साथ दूसरे नंबर का शिवकुमार भी गांव में ही रहता था। बीते 06 अगस्त को घर से बिना कुछ बताए निकल आया था। भाइयों ने काफी खोजबीन की थी। कहीं पता न चलने पर गत मंगलवार को इटावा जनपद के बकेवर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। बकेवर पुलिस ने, रिश्तेदारी आदि में खोजबीन करने की सलाह देते हुए मामला दर्ज नहीं किया था। बुधवार को उसकी मौत की सूचना क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव निवासी बहनोई वीर सिंह ने दी। यह जानकारी मौके पर पहुंचे शिवकुमार के भाई नरेंद्र ने बताई। शिवकुमार की दो बहिनों का कृष्णा देवी और मंजू देवी, का विवाह सिकरोड़ी गांव निवासी क्रमशः शिवराज और वीर सिंह के साथ हुआ है। लेकिन गायब होने के बाद सिकरोड़ी गांव में भी किसी बहिन के घर शिवकुमार नहीं पहुंचा था। उसका शव सिकरोड़ी गांव के पड़ोसी गांव जाजपुर के जंगल में मिला।कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि मौत कैसे हुई है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button