उत्तर प्रदेश
बिन मौसम बरसात सरसों की फसल प्रभावित!

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात, नगर संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी जारी रही। इससे जहां मौसम और सर्दीला हो गया, वहीं फसलों पर भी इसका असर पड़ा। गेहूं की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर बरसी। किसानों का कहना है कि बारिश के साथ ही तेज हवा चलने से सरसों और आलू की फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं के साथ ही यह बारिश गन्ने की पेड़ी के लिए फायदेमंद साबित हुई है। किसान राजेन्द्र कुमार का कहना है कि मटर के खेत में पानी भरने से मटर की फसल को भी नुकसान है। वहीं आसमान में बादलों को देखकर वे किसान बेहद चिंतित हैं, जिनकी फसल पककर तैयार है। अगर ऐसे में तेज हवा के साथ बारिश होती है, तो सरसों की फसल गिर सकती है। वहीं बारिश से खेतों में पानी भरने से आलू की खुदाई भी प्रभावित हुई है।