*कंचौसी नगर के प्रमुख समाजसेवी पूर्व जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप यादव जी की बारहवी पुण्य तिथि पर किया गया याद
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।*
कंचौसी व आसपास जिला कानपुर देहात शहर औरैया इटावा मे लम्बे समय तक राजनैतिक सामाजिक व्यापारिक गतिविधियों मे प्रमुख स्थान रखने वाले स्वर्गीय रामस्वरूप यादव जी की बारहवी पुण्य तिथि पर आज उनके निवास बान बाजार मुखर्जी नगर कंचौसी मे हवन पूजन पुष्प अर्पण प्रसाद वितरण कर उन्हे याद किया गया जिसमे परिवारीजनो के साथ साथ उनको जानने वाले पुरुष महिला बच्चे सभी सम्मिलित हुए उनके पुत्र राजेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने बताया कि वह स्वर्गीय पिता जी की याद मे हर वर्ष छोटा बडा आयोजन कर उन्हे याद करते रहते है। सभी से आवाह्न किया कि अपने पूर्वजों को याद रखना चाहिये।