उत्तर प्रदेशलखनऊ
सांसद भोले सिंह व कैबिनेट मंत्री ने की परिजनों से मुलाकात !

मृतक के पिता को सौंपा ₹ 10 लाख का चेक
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
17 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात, पुलिस हिरासत में मारे गए बलवंत के परिजनों को सांत्वना तथा राजकीय सहायता प्रदान करने हेतु कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व सांसद भोले सिंह आज मृतक बलवंत के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें ढाढस बंधाया तथा शासन द्वारा सहायता के रूप में दी गई धनराशि ₹ 10 लाख की चेक मृतक बलवंत के पिता मुन्ना सिंह को प्रदान की, इसके अतिरिक्त हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया |
बताते चलें कि बिगत 12 दिसम्बर को पुलिस द्वारा ०6 दिसम्बर को हुई लूट के मामले में पुंछतांछ के लिए सरैंया लालपुर गाँव निवासी बलवंत सिंह को हिरासत में लिया था और पिटाई के दौरान बलवंत सिंह की मौत हो गई थी |