ट्रक आगे जा रहे वहन से भिड़ा ट्रक चालक की मौत

जीटी-7 सुनील कुमार ओझा तहसील संवाददाता अजीतमल। 21 मई 2024 *अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के तेजलपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। इटावा जनपद के थाना बकेवर अंतर्गत ग्राम सरैया निवासी राजेश, ट्रक चालक है। बीते सोमवार की देर रात वह इटावा स्थित किसी ईंट भट्ठे से ट्रक में 8 हजार ईंट लोड कर झांसी स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर ले जा रहा था। क्षेत्र के तेज़लपुर – भीखेपुर गांव के पास हाइवे ओवर ब्रिज पर पहुंचा। तभी ओवरटेक करने के चक्कर में आगे जा रहे किसी वाहन में पीछे जा जाकर भिड़ गया। आगे जा रहा अज्ञात वाहन भाग गया। वहीं राजेश, ट्रक की केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, कोतवाल राजकुमार सिंह ने टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम की मदद से ट्रक की केबिन में फंसे राजेश को निकालकर हाइवे एंबुलेंस से सी एच सी अजीतमल भेजा। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।