परगनाधिकारी सिकंदरा ने नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सदस्य गणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
27 मई 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। अचानक मौसम की बेरुखी के कारण रिमझिम बारिश का दौर चलने से सिकंदरा एवं राजपुर में नवनिर्वाचित चेयरमैन के शपथ समारोह के आयोजन में काफी विलंब होने के कारण कार्यक्रम में भाग लेने वाले संभ्रांत नागरिकों को काफी इंतजार करना पड़ा। जबकि वहीं पर कानपुर देहात की प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अजीत पाल, कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक, जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, योगेंद्र सिंह पाल आदि दर्जनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में परगना धिकारी सिकंदरा आशीष कुमार मिश्रा ने आज नगर पंचायत सिकंदरा एवं नगर पंचायत राजपुर में सीमा पाल एवं अंशु त्रिपाठी ने अपने दर्जनों सदस्य गणों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने नगर पंचायत सिकंदरा की सभी मतदाता बंधुओं को भाजपा प्रत्याशी सीमा पाल को भारी मतों से विजई बनाने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। जबकि वहीं पर कानपुर देहात की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विशाल पंडाल में बैठे हुए सभी आगंतुकों को भारी जीत की बधाई दी। एवं राजपुर एवं सिकंदरा का संचित विकास कराए जाने का वचन दिया। अंत में नवनिर्वाचित चेयरमैन सीमा पाल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद दिया।