पूर्व विधायक शेखर तिवारी समेत चार को गैंगस्टर के मामले में 5 साल सजा

अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा
प्रत्येक आरोपित पर 8000 जुर्माना भी लगाया गया
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। गैंगस्टर के मामले में पूर्व विधायक शेखर तिवारी समेत चार आरोपितों को 5 साल सजा और 8000 रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया। फिलहाल सभी आरोपित जेल में बंद है। अभियोजन के अनुसार औरैया के तत्कालीन बसपा विधायक शेखर तिवारी को वर्ष 2008 में इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड में जेल भेजा गया के बाद शेखर तिवारी, विनय तिवारी, मनोज कुमार अवस्थी और पुती उर्फ रामबाबू के खिलाफ वर्ष 2008 में ही दिबियापुर थानाध्यक्ष की ओर से गैंगस्टर की कार्यवाही कि गई थीl
मामले में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गयाl इसके बाद विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट में मुकदमे का विचारण किया गयाl अभियान की ओर से पैरवी डीजीसी अभिषेक मिश्रा और एडीजीसी अरविंद राजपूत ने करते हुए कड़ी सजा देने की पहल की। विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए को संजय सिंह के समक्ष मामले की सुनवाई दोनों को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश संजय सिंह ने पूर्व विधायक शेखर तिवारी, विनय तिवारी, मनोज कुमार अवस्थी और पुती उर्फ रामबाबू को गैंगस्टर गिरोह बद अधिनियम का दोषी माना और पांच पांच साल कारावास और 8 हजार रुपए की सजा से दंडित कियाl फिलहाल पूर्व विधायक शेखर तिवारीऔर अन्य आरोपित इंजीनियर हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। अर्थदंड जमा ना कराने की स्थिति में एक माह का अतिरिक्त कारावास मुगततना पड़ेगाl सजा पाने वाले आरोपितों की ओर से जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित की जाएगीl