एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी ने किया कन्या भोज

Breaking
*कन्याओं के पैर धो भोजन करा एवं उपहार भेंटकर लिया आशीर्वाद*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 8 अप्रैल 2025*
*#औरैया।* एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी अपनी जिम्मेदारी समर्पण भाव से निभाने को लेकर जहां वह जिले में लगातार भारी चर्चाओं में है वहीं उनकी जनहितकारी परोपकारी भावनाओं के साथ सनातनी एवं भारतीय सांस्कृतिक के प्रति निष्ठा भी अब किसी से छुपी नहीं है। . एआरटीओ ने मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर में विशाल कन्या भोज का आयोजन कर कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया है। एआरटीओ औरैया सुधेश तिवारी द्वारा मंगलवार को औरैया शहर के दिबियापुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विशाल कन्या भोज का आयोजन किया इस मौके पर एआरटीओ श्री तिवारी द्वारा कन्याओं के पैर धोकर एवं उन्हें भोजन कराकर उपहार एवं चुनरी आदि भेंटकर कर कन्याओं का आशीर्वाद लिया गया। इस मौके पर एआरटीओ सुधेश तिवारी ने कहा कि कन्या साक्षात् देवी का स्वरूप है ऐसे में कन्या भोज के साथ कन्या पूजन भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन एवं कन्या भोज से मानव के जीवन का कल्याण संभव है। इस कन्या भोज के मौके पर कन्याओं के साथ सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक शिक्षकाएं व एआरटीओ कार्यालय से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थें।