आयकर में छूट हेतु प्रावधान ….

सम्मानित आयकर दाता, सरकारी कर्मचारी, राजकीय शिक्षक बंधु, व्यापारी व अधिकारी गण
आदरणीय बंधुवर,
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया, ब्लॉक संवाददाता गगन पोरवाल।
*
औरैया जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया विगत 9 वर्षों से जनहित के कार्यों में अग्रणी रहते हुए नगर के वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, बेसहारा अविवाहित बालिकाओं के विवाह तथा वास्तविक जरूरतमंदों को यथासंभव मदद व सामाजिक सेवाएं प्रदान कर धरातल पर कार्य रही हैं, आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि अब यह संस्था नियमानुसार 80G आयकर अधिनियम के तहत लिखित रूप से अधिकृत भी हो गई है, सेवानिवृत्ति व वर्तमान में राजकीय सेवाओं में कार्यरत काफी दानवीरों ने संस्था द्वारा संचालित जनहित की गतिविधियों को अनवरत जारी रखने हेतु हाथ बढ़ाकर तन मन धन से सहयोग प्रदान किया है, सम्मानित बंधु जो आयकर (INCOME TAX RETURN) में छूट के अंतर्गत 80G के लाभ के साथ वास्तविक जनहित के कार्यों में तन मन धन से भागीदार बनकर समिति का सहयोग करना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत हैं।* ????