उत्तर प्रदेशलखनऊ

घर पर चढ़कर परिवार के साथ की मारपीट व अभद्रता

पांच नामजद तथा तीन- चार अज्ञात लोग बने आरोपी

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 जून 2023

शिवली

कानपुर देहात, कोतवाली शिवली कस्बा के अंतर्गत एक घर पर चढ़कर कुछ लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज व मारपीट की इसकी शिकायत पर कोतवाली शिवली में घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी कॉलोनी शिवली कस्बा निवासिनी सोनी सैनी पत्नी कमल सैनी अपने परिवार के साथ घर में थे, 18 जून को रात लगभग 9:00 बजे स्थानीय निवासी गोविंद पुत्र अशर्फीलाल, धर्मेंद्र पुत्र अशर्फीलाल, कल्लू पुत्र अशर्फीलाल, पारस पुत्र मनोज, दीपू पुत्र मनोज ,अपने तीन- चार अज्ञात साथियों के साथ घर पर चढ़कर अचानक परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगे ,परिवार वालों के विरोध करने पर उक्त सभी लोगों द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट की जाने लगी जिससे पीड़िता के पति कमल सैनी, पुत्र निखिल नितिन तथा पुत्री रिया के गंभीर चोटें आई हैं ,कमल सैनी को जान से मारने का प्रयास करते हुए उनके सिर पर वार कर दिया इससे उनका सिर फट गया तथा परिजनों के साथ अभद्रता की गई, आसपास के लोगों के एकत्र हो जाने पर सभी हमलावर भाग गए | ऐसी घटना की पुनरावृति ना होने तथा परिवार की जान माल की सुरक्षा हेतु आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु पीड़िता सोनी सैनी द्वारा शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज करके घटना की छानबीन कराई जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button