उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रखने के लिए जनपद को मिली चार एंबुलेंस

जिला अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता।
13 दिसंबर 2023

#औरैया।

जनपद की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाएं रखने के लिए और जरूरतमंदों को समय से एंबुलेंस की सुविधा मिल सके इसके लिए पूर्व से संचालित चार 102 एंबुलेंस के खराब होने पर शासन द्वारा नई चार 102 एंबुलेंस जनपद को उपलब्ध करा दी गई है जिसको जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य करने के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में पूर्व से संचालित 102 व 108 एंबुलेंस में से 102 की चार एंबुलेंस वाहनों में गड़बड़ी हो जाने के कारण उनकी सेवाएं नहीं मिल पा रही थी जिसके लिए शासन को अवगत कराये जाने पर शासन द्वारा चार नई 102 एंबुलेंस जनपद को उपलब्ध करा दी गई हैं जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनसे बेहतर सुविधा मिल सकेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button