उत्तर प्रदेश

कार्यों के प्रगति के संबंध में अधिकारी अपने स्तर पर भी करते रहें समीक्षा

उत्तर प्रदेश

*मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर कार्यों की वर्तमान स्थिति सही-सही अपलोड करें जिससे प्रगति सुनिश्चित हो*

 

*कार्यों की शिथिलता के कारण रैंकिंग खराब होने पर संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी होगी निर्धारित*

 

*कार्यों के प्रगति के संबंध में अधिकारी अपने स्तर पर भी करते रहें समीक्षा

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा। 20 अगस्त 2024*

*#औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास कार्यो की आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन/ निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित करें जिससे निश्चित समय में कार्य पूर्ण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर भी समीक्षा करते रहे और किए गये कार्यों का विवरण डैशबोर्ड पर अपलोड भी करें जिससे कार्य की प्रगति शासन स्तर पर प्रदर्शित हो सके। . उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें जिससे उसकी प्रगति सुनिश्चित सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि डैशबोर्ड पर सभी संबंधितों के द्वारा फीडिंग के समय ध्यान रखा जाए कि कार्य के प्रगति की फीडिंग पूर्ण व स्पष्ट हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि अपलोड करने पर सही आंकड़े प्रदर्शित नहीं किए जाते हैं जिससे रैंकिंग खराब प्रदर्शित होती है और जनपद की श्रेणी निचले स्तर पर दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में शिथिलता अथवा अपलोडिंग के कारण रैंकिंग खराब पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत भी कराया जाएगा। . उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपनी-अपनी रैंकिंग में शत प्रतिशत सुधार लाए इसके लिए किए गए कार्य को अपलोड भी करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण वश कार्यो की अपलोडिंग या लक्ष्य अथवा धनराशि की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो आवश्यक स्तर पर नियमानुसार विभागीय अधिकारी पत्राचार करें / कराये जिससे रैंकिंग में कोई पिछड़ने जैसी स्थिति न हो। उन्होंने सभी संबंधितों को आगाह किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपने-अपने कार्य में सुधार लाते हुए रैंकिंग को ठीक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माणखंड विनोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button