उत्तर प्रदेशलखनऊ

घर में पत्थर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट गोपाल बाजपेई

पाली हरदोई एक परिवार के घर पर रात में ईंट-पत्थर फेंकने का सिलसिला लगातार सांतवे दिन भी जारी रहा। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से नही लेने का आरोप लगाया था। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आठ दिन बाद अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बृहस्पतिवार देर शाम सीओ शाहाबाद जांच करने पहुँचे।

कस्बा के मोहल्ला इमामचौक निवासी हिन्दू परिवार के घर पर छः दिनों से ईंट पत्थर के साथ धमकी लिखे पत्र फेंके जा रहे थे। पीड़ित परिवार के द्वारा लगातार पुलिस को सूचना दी जा रही थी। इसके बाद भी पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रही थी। लगातार सांतवे दिन(बृहस्पतिवार) को भी रात 8 बजे के बाद ईंट पत्थर के साथ अश्लील और धमकी लिखे पत्र फेंके गए। इसकी सूचना फिरसे पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई। सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित परिवार के घर के बाहर 24 घंटे के लिए पिकेट लगाई गई है। पुलिस लगातार जांच कर रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button