एसपी ने अनोखी पहल शुरू कर व्यापारी को किया सम्मानित!

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 17 अक्टूबर 2024* *#औरैया।* पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने एक अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के अनावरण में सहायक साबित हुए व्यापारी को सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि करमपुर निवासी व्यापारी के द्वारा लगवाए गए बेहतरीन क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किए जाने पर व्यापारी प्रसन्न दिखाई दिया। बता दें कि 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को व्यापारी के द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की शिनाख्त हुई। जीतू चतुर्वेदी ने कहा कि सम्मान प्राप्त होने पर बहुत खुश है। जीतू ने अन्य व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि सभी लोग सीसीटीवी कैमरे लगवाए और पुलिस की मदद करें।