उन्नाव बीघापुर तहसील में संपूर्ण समाधान का आयोजन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव बीघापुर तहसील पाटन में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया जिसमें नाली निर्माण कराने की शिकायत पूर्व बीडीसी संजय सिंह निहाली खेड़ा ने गांव के कुछ लोगों के ना बनाए जाने की शिकायत की रावतपुर से आए ग्रामीणों ने अवरोध कराए जाने की शिकायत की हर बार की तरह इस बार भी 35 मामले राजस्व विभाग के आए राजस्व विभाग द्वारा शिकायतों का समाधान समय से ना किए जाने से हर तहसील दिवस में राजस्व की शिकायतों की संख्या निरंतर बढ़ रही है।

एसडीएम बीघापुर दयाशंकर पाठक ने तहसील दिवस समाप्त होने के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों की बैठक की तहसील दिवस की शिकायतों का निस्तारण न किए जाने पर कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए क्षेत्राधिकारी डीपी सिंह खंड विकास अधिकारी बीघापुर दिनेश यादव तहसीलदार तरु प्रताप चकबंदी अधिकारी सुरेश चंद वर्मा एसडीओ अभिषेक कपासिया सहित कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे





