ओसीएफ बंद होने से शाहजहांपुर की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर

-सांसद ने ओसीएफ फैक्ट्री को वर्क लोड दिए जाने की मांग की
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
फै़याज़उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। सांसद अरुण कुमार सागर ने संसद भवन नई दिल्ली में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र ओसीएफ फैक्ट्री को वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्क लोड दिए जाने की मांग की है। जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को पर्याप्त काम मिल सके और फैक्ट्री बंद ना हो।
सांसद अरुण कुमार सागर ने सदन के माध्यम से रक्षा मंत्री को बताया कि शाहजहांपुर में आयुध वस्त्र निर्माणी (ओसीएफ) है। इस निर्माणी के पास वर्तमान में केवल वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के लिए पर्याप्त वर्क लोड है। इस निर्माणी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वर्क लोड नहीं दिया जाता है, तो यह निर्माणी बंद होने की स्थिति में पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में निर्माणी में कार्यरत कर्मचारियों और शाहजहांपुर की अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ेगा। कहा कि फैक्ट्री बंद होने की स्थिति में हजारों लोगों को प्रभावित करेगी और मेरा पिछड़ा अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित होगा। कहा कि आयुध वस्त्र निर्माणी शाहजहांपुर की (टीसीएल ग्रुप) एक नवजात शिशु की तरह है। यदि इसका पालन पोषण नहीं किया गया, तो इसका और समय ही अंत हो जाएगा। सांसद ने रक्षामंत्री से कहा कि आयुध वस्त्र निर्माणी को वर्ष 2023-24 के लिए न्यू डिजाइन डिजिटल आर्मी यूनिफॉर्म ब्लैकेट और अन्य उत्पाद का वर्क लोड दिए जाए, ताकि इस निर्माणी को यथावत चालू रखा जा सके।