विश्व में शांति की स्थापना विवेकानंद के विचारों से ही सम्भव

जीटी-7, सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर।
12 जनवरी 2024
#दिबियापुर,औरैया।
शुक्रवार को बेला रोड स्थित विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इकरार अहमद ने व्यक्त किये। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आवाहन करते हुए कहा कि भारतीय युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद इसलिए हैं क्योंकि उनके जीवन दर्शन में केवल सकारात्मकता ही पायी जाती है।
राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ इफ्तिखार हसन ने स्वामी विवेकानंद के कर्म योग एवं ज्ञान योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को सात्विक ज्ञान और कर्म का जो संदेश स्वामी विवेकानंद ने दिया है उसी से युवा अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ निकिता अग्रवाल ने तथा महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका डॉ रीना आर्य ने सभी की प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ योगेश मिश्रा ने भी विचार प्रकट किये। इस अवसर पर विद्यार्थियों में कुमारी रश्मि, आकांक्षा कुमारी, अंजली शुक्ला, प्रिंशु यादव, शिवानी, शबनम बानो ,अनुष्का एवं अंजलि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।इस अवसर पर डॉ शुभा रानी गुप्ता ,डॉ संदीप ओमर, डॉ विनोद कुमार,डॉ अनुज मिश्रा, डॉ रोहित गुप्ता, डॉ हिमांशु यादव, डॉ श्याम नारायण, डॉ मृदुल पांडे, डॉ गजेंद्र यादव, डॉ शीलू त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।