उत्तर प्रदेशलखनऊ
बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण हो सकता है कोई एक बड़ा हादसा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी शिवराजपुर
शिवराजपुर क्षेत्र के अधिकासों गांवों में झूलते बिजली के तार दे रहे है मौत की दावत शिवराजपुर बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने देखने को मिल रही है कस्बे से लेकर क्षेत्र भर में बिजली के तार खंभों में उलझे है उझले बिजली के तारो की वजह से रोजाना होता है फाल्ट और उतरता खंभों में करेंट कस्बे के कई जगहों पर बिजली के खंभों में उलझे तार की वजह से होती है फाल्ट बिजली विभाग की छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है दुबियाना गांव में मजरा पकरा पर झूलते तार दे रहे मौत को दावते कई बार सिकायते करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने नही हटाए तार घरों के ऊपर से गुजरते है बिजली के नंगे तार