सांसद ने 4 सड़कों का किया शिलान्यास !

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील में सोमवार को सांसद प्रोफेसर डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार सड़कों का शिलान्यास किया। अजीतमल में खतौनी ऑनलाइन सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई। अब लोगों को कोई परेशानी खतौनी लेने नहीं होगी। श्री कठेरिया ने बताया कि बार एसोसिएशन का चुनाव भी हुआ है। मौजूद उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि पहला मार्ग अछल्दा महेवा रोड से रहमापुर मार्ग है। दूसरा मार्ग बिधूना मार्ग से इटेली मार्ग है। तीसरा मार्ग फूटा कुआं से भदसान मार्ग है व चौथा मार्ग एनएच 2 सिरोही रोड से गोहानी खुर्द तक पास हुआ है। सभी सड़कें गुणवत्ता पूर्वक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनवाई जाएंगी।