उत्तर प्रदेश

प्रेक्षक ने मंडी समिति में स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षणसुरक्षा की दृष्टि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश .

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। .05 मई 2024 . #औरैया। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्षता पूर्ण ढंग से शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र कन्नौज 42 के लिए नियुक्त मा० प्रेक्षक संदीप कुमार ने गल्ला मंडी स्थित मतदान के लिए कार्मिकों के रवानगी स्थल सहित स्ट्रांग रूम तथा ईवीएम में कमिशनिंग आदि को देखा और कहा कि मतदान के पूर्व रखी गयी ईवीएम, कंट्रोल यूनिट तथा वी वी पैट की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी मतदान के पश्चात, इसलिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही/शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के बैठने के लिए पर्याप्त छाया, पेयजल, साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाए, जिससे गर्मी के मौसम में किसी कार्मिक को कोई परेशानी न होने पाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान हेतु दी जाने वाली सामग्री के लिए पर्याप्त काउंटर विधानसभा वार लगाने को कहा जिससे कार्मिकों को मतदान सामग्री/थैला प्राप्त करने तथा मतदान के उपरांत सामग्री जमा करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। मा० प्रेक्षक ने कहा कि मतदान सामग्री उपलब्ध कराते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि उसका भली भांति मतदान पार्टी द्वारा मिलान कर लिया जाए जिससे मतदान दिवस पर कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने कहा इसके लिए पर्याप्त संख्या में कार्मिक नियुक्त किए जाएं जिससे मतदान के उपरांत मतदान सामग्री यथा स्थान समय से सुरक्षित रखी जाए जा सके और किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो। उक्त के पूर्व मा0 प्रेक्षक श्री कुमार ने चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका इंटर कॉलेज मे मतदान कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि ईवीएम, सीयू,वीवी पैट तथा मतदान दिवस पर प्रपत्रों में की जाने वाली प्रविष्टियों को भली- भांति समझ ले जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार का कोई विविधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को जितनी दक्षता के साथ समझ लेंगे उतनी ही मतदान कराने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जब आप स्वयं परिपक्व होंगे तो कार्य करने में कोई दुविधा नहीं रहेगी और आप अपने कार्य को निष्पक्षता के साथ पारिदर्शितापूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफल होंगे। उक्त अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०/ रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर /सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिला विकास अधिकारी करुणा पति मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव सहित संबंधित अधिकारी, मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button