उत्तर प्रदेशलखनऊ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का हुआ आयोजन

जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया शिविर का उद्घाटन

जीटी-7, डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता न्यूज़ एडिटर, मैनेजमेंट डिपार्मेंट लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
10 अक्टूबर 2023

#औरैया।

चिचौली स्थित सौ शैय्या जिला चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित वृहद शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि मानसिक अस्वस्थता लगातार दबाव एवं अकेलेपन के कारण बढ़ती जा रही है जो समाज के लिए अभिशाप है और ऐसी स्थिति में प्रायः मानसिक रोगी द्वारा आत्महत्या तथा अपने नजदीकयों पर भी हमले आदि करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है इसलिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा कि इसके संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता लाएं और यह प्रयास करें कि इससे संबंधित लक्षण यदि किसी में दृष्टिगत हो तो उसको आवश्यक उपचार दिलाए जिससे कोई घटना की संभावना न रहे। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य प्रायः किसी दबाव या समस्या के संबंध में लगातार सोचने तथा एकाकीपन में समय गुजरने की स्थिति में ही होता है जिसके लिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि अनावश्यक किसी पर दबाव न बनाएं और एक दूसरे से परिवार में तथा परिवार के बाहर भी खुशनुमा माहौल में रहें जिससे मानसिक स्वास्थ्य खराब न हो और आम आदमी अपना खुशनुमा माहौल में जीवन व्यतीत करें।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि यदि कोई अपने आत्मविश्वास में कमी महसूस करता है, अनावश्यक उग्र होता है, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी के संबंध में चिंतित रहना, अनावश्यक बड़बड़ाना/बुदबुदाना, अपने आप में बातें करना जैसे लक्षण किसी में दृष्टिगत हो तो मानसिक समस्या हो सकती है। इसके लिए प्रयास करें कि लक्षण दिखने वाले व्यक्ति के संबंध में या उसे डॉक्टर की सलाह दिलवाएं और यदि संभव हो तो टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416/1-800-891-4416 पर जानकारी प्राप्त करें। सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चंद्रा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जब एकाकी जीवन जीने की ओर अग्रसर होता है तो उसमें मानसिक स्वास्थ्य खराब होने की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मात्र दवा ही नहीं दवा के रूप में व्यायाम, खेलना-कूदना, प्राणायाम, हंसना-बोलना तथा हम उम्र के लोगों के साथ दोस्ती बनाना भी उपचार है जिससे मानसिक स्वास्थ्य से बचा जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान रंजन तिवारी एडवोकेट ने किसी मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति के साथ यदि किसी के द्वारा कोई धोखाधड़ी की गई हो तो उससे बचाव के विभिन्न कानून से संबंधित जानकारी दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि मानसिक रोगी को उपचार के लिए मन चेतन दिवस के रूप में दिन निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल, प्रत्येक माह के द्वितीय गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर, प्रत्येक माह के तृतीय गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना, प्रत्येक माह के चतुर्थ गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना तथा प्रत्येक सोमवार बुधवार व शुक्रवार को 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय चिचोली औरैया में डॉक्टर से परामर्श लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मानसिक रोग से संबंधित जिला मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 90279 88351 संचालित है जिस पर कोई भी मानसिक रोग की समस्या के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी में भूत-प्रेत, देवी-देवता इत्यादि की छाया का भ्रम होना, क्षमता से अधिक बड़ी-बड़ी बातें करना, हिंसक एवं उग्र व्यवहार करना, किसी अतार्किक विचार का बार-बार मन में आना, बच्चों की पढ़ाई लिखाई में ध्यान न लगना, बौद्धिक क्षमता की कमी होना तथा जरूरत से ज्यादा शरारत एवं एकाग्रता में कमी, मिर्गी, बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना आदि जैसे लक्षण दृष्टिगत हो तो छुपाई नहीं अपितु इलाज कराएं, पूर्ण इलाज से इन बीमारियों से ठीक हुआ जा सकता है। इस अवसर पर आशाएं बहने तथा संबंधित सीएचसी पीएचसी के अधीक्षक व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button