गांव में सफाई कर्मी की लापरवाही उदासीनता के चलते गलियों में गंदगी का आलम

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
31 दिसंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक के गांव धर्मपुर में सफाई कर्मी की लापरवाही उदासीनता के चलते गलियों में भीषण गंदगी का वातावरण व्याप्त है। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में भीषण परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं पर सफाई कर्मी खुलेआम स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार गांव धर्मपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को बताया कि गांव का सफाई कर्मी सफाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता का निर्वाह करता है। जिससे गांव की गलियों में जलभराव एवं गंदगी की भरमार हो गई है। इतना ही नहीं भीषण गंदगी एवं जलभराव के कारण आम ग्रामीणों को निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए लापरवाही सफाई कर्मचारी के खिलाफ जिलाधिकारी कानपुर देहात से कार्रवाई की मांग की है।