उत्तर प्रदेशलखनऊ

कुम्हारों की चाक ने पकड़ी रफ्तार ऑर्डर पर तैयार हो रहे हैं फैंसी दिए


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

वैसे तो कुम्हारों की चाक समय के अनुसार कुछ ना कुछ तैयार होता रहता है वही दिवाली का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा होता है वैसे ही कुम्हारों के चाको में एक उम्मीद की रफ्तार आ जाती है कुम्हारों का पूरा परिवार दीपावली के लिए दीपक बनाने में दिन रात लग जाता हैं कुम्हारों की पूरी उम्मीद जहां उनके दीपक दूसरों के घर रोशन करेंगे तो वही उनके घर में भी दीपावली की खुशियों के साथ आर्थिक तंगी दूर हो सकेगी
कानपुर देहात के कई जगह के कुम्हारों ने बताया की दीपको की गुणवत्ता के कारण कानपुर देहात के अलावा दूसरे जिलों से भी आर्डर आ रहे हैं जैसे जालौन औरैया कन्नौज उरई से लोगों के आर्डर दीपकोओं के लिए आ रहे हैं जिस हिसाब से डिमांड हो रही है इससे बाजार अच्छा चलने का दिखाई दे रहा है
दीपक बनाने में लागत बढ़ी
कुम्हारों ने बताया कि दीपक बनाने की लागत बढ़ गई है इसलिए इस बार बाजारों में आने वाले पिछले साल की अपेक्षा थोड़े महंगे दिए बेचे जाएंगे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button