उत्तर प्रदेशलखनऊ

वर्तमान सरकार में प्रदेश का पूरा विकास कार्य ठप _मो० रिजवी

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
तहसील संवाददाता _
अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय डाक बंगला में बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री /विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि पूरे प्रदेश का विकास बंद पड़ा है। वर्तमान सरकार को सिर्फ लूट खसोट से मतलब है उन्होंने कहा कि गोदामों पर खाद बीज का आभाव है।तहसील के अंतर्गत आने वाले किसी भी सरकारी गोदाम में खाद बीज नहीं है।नहरों में पानी नहीं है। धान की फसल पानी के बिना सुख गई।अब नहर में पानी नहीं आने से रबी की बोवाई भी नही हो पा रही है। सरकारी आफिस भ्रष्टाचार का पनाहगाह बन चुके है। उपर से नीचे तक पूरा सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में डूबा है। जो भी सरकार के खिलाफ बोलेगा।उसे फर्जी मुकदमे फसाकर जेल में डाल दिया जाएगा।देश में पुरखो द्वारा बनाई गई संपत्ति को यह सरकार बेच रही है, वही अपने चंद उद्योगपतियों का करोड़ो लाख रुपए माफ किया जा रहा है, दूसरी तरफ गरीब जनता से जीएसटी और टैक्स के नाम पर वसूला जा रहा है। अस्पतालों में डाक्टर और दवाई नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर दलालों का अड्डा बन चुका है। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रिजवी ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पहलवानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वही कार्यकर्ताओं से गांव में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की सूची ली गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम पट्टी के कई बार प्रधान रहे भवानी शंकर यादव के असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर मदन राय, विवेक सिंह, सत्येंद्र शर्मा, गुरुज लाल राजभर, मुन्नीलाल, अनंत मिश्रा, वीर बहादुर वर्मा, राजेंद्र यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम आदि लोगों ने विचार रखे बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम जी यादव एवं संचालन अनंत मिश्रा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button