उत्तर प्रदेशलखनऊ

भागवत कथा सुनकर के जीवन में आता है बदलाव

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

नगर पंचायत अकबरपुर कानपुर देहात के आघू रोड स्थित यादव ट्रेडर्स में चल रही जब श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित प्रदीप मिश्रा कानपुर वाले में अपने दिव्य वाणी से भक्तों को भागवत की महिमा और भागवत सुनने का लाभ भागवत से किन-किन प्राणियों का उद्धार हो जाता है इन प्रश्नों को भक्तों के मध्य में रखा इसके अंतर्गत महाराज जी ने बताया कि भागवत कथा सत्संग हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है आज समाज में हम आप बहुत बड़ी-बड़ी डिग्रियां हासिल करके समाज में कैसे जिया जाता है कैसे रहा जाता है यह नहीं जानकारी केवल पेट भरने के लिए कई डिग्रियां हासिल करके हम लोग धन तो बहुत कमा सकते हैं लेकिन समाज का विकास समाज का उत्थान और समाज के प्रति हमारे जीवन में जो लगाव है वह हमें किसी महापुरुष सद्गुरु अथवा किसी बायोब्रद्ध के जीवन का अनुभव ही बता सकता है
कथा के माध्यम से समाज को उपदेश देते हुए महाराज श्री ने बताया कि आज हमारे जो नई पीढ़ी है उनको चाहिए अपने बड़े बुढो के पास 24 घंटे में कुछ समय निकालकर जरूर बैठे और उनसे उनका अनुभव प्राप्त करें आजकल की नई पीढ़ी के बच्चे हैं वह कहीं न कहीं अब तक अपने धर्म और समाज से भटकते जा रहे हैं इसलिए हम सभी समाज और राष्ट्र के हित में कार्य करने के लिए अपने मां-बाप और अपने समाज की सेवा करने का प्रयत्न करें
इस अवसर पर अकबरपुर के श्रोता भक्त उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से आयोजक श्री बलवीर सिंह यादव श्रीमती सुनीता यादव सुयश यादव पंडित शिवम तिवारी जतिन शर्मा पंकज कश्यप मुक्तेंद्र गुप्ता हर्षित तिवारी सीमा देवी शारदा देवी आदि भक्त उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button