उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रथम बार समय पर भुगतान करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को द्वितीय बार निर्धारित 876 के लक्ष्य के सापेक्ष 170 वेंडर्स को पुनः लाभान्वित किया गया।

पी0एम0 स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में प्रथम  बार वेंडर्स के प्रस्तावित 3928 के लक्ष्य के सापेक्ष 2831 स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया गया।


ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
26 अगस्त 2022

        प्रधानमंत्री जी के मार्गनिर्देशन में, मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी ने नेहा जैन के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में संचालित योजनाओं का लाभ जनपद की जनता को ऑनलाइन माध्यम से सीधे उनके खातों में दिया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन जनपद की जिलाधिकारी द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) के सहयोग से संचालित करते हुए पी0एम0 स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि(पीएम स्वनिधि)योजना के अंतर्गत बताया कि यह योजना जनपद के समस्त नगर पंचायत एवं पालिकाओं में क्रियान्वित होती है जिसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में दैनिक रोजगार करने वाले पथ विक्रेता, फेरी वाले, फल विक्रेता, बाल काटने वाले, जैसे अन्य लाभार्थियों को शामिल करते हुए ₹10000 की कार्यशील पूंजी न्यूनतम ब्याज दरों पर आसान ऋण पर उपलब्ध कराई जाती है, जिस हेतु किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं ली जाती है और यदि विक्रेता डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से लेन देन रखता है तो उसको अन्य फायदे भी मुहैया कराये जाते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार मुहैया कराने हेतु सभी रोजगार परक योजना को सभी विभागों के सामंजस्य से पंजीकृत उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकृत उपभोक्ताओं के अलावा भी कोई पात्र व्यक्ति आता है तो उसे भी विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाता है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस योजना के अंतर्गत नए स्ट्रीट वेंडर्स के जनपद के प्रस्तावित लक्ष्य 3928 के सापेक्ष अभी तक 3135 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 31 मार्च 2022 तक कुल 2681 के खाते में धनराशि भेजते हुए लाभान्वित किया गया एवं 01 जुलाई 2022 से 14 अगस्त 2022 तक संचालित विशेष अभियान में 147 लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए जिसके क्रम में अभी तक 2831 लाभार्थियों को धनराशि उनके खातों में अंतरित कर लाभान्वित किया गया। इसी योजना के क्रम में द्वितीय बार उन लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाता है जिन्होंने अपने प्रथम ऋण का भुगतान समय से कर दिया हो। उन्होंने बताया कि द्वितीय क़िस्त 20 हज़ार रुपये से अभी तक जनपद में 170 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button