उत्तर प्रदेश

परिवार समेत निडर होकर करें मतदान

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर थाना भोगनीपुर पुलिस ने गुरुवार को पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई वहीं चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई

चुनाव में खलल डालने वालों को पुलिस जेल का रास्ता दिखाएगी : कोतवाल अंजन कुमार सिंह
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को लेकर थाना भोगनीपुर पुलिस ने गुरुवार को पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर मतदाताओं को सुरक्षा का अहसास दिलाया।इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई वहीं चुनाव में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।बताते चलें कि लोकसभा निर्वाचन 2024 की पांचवें चरण की तारीख नजदीक आते देख पुलिस प्रशासन ने तेजी शुरू कर दी है।

कानपुर देहात पुलिस जनपद में पांचवें चरण के मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।इसी के चलते जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कोतवाल भोगनीपुर अंजन कुमार सिंह ने गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर पुखरायां कस्बे में पैदल मार्च कर मतदाताओं को इस बात का संदेश दिया कि आगामी 20 मई को मतदान दिवस के दिन वह अपने परिवार सहित मतदान केंद्र पर जाकर निडर होकर मतदान करें।

किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं।कस्बे में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके।चुनाव के समय अगर कोई उन्हें धमकाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।पुलिस ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।चुनाव में खलल डालने वालों को पुलिस सीधे जेल का रास्ता दिखाएगी।इस मौके पर कोतवाल अंजन कुमार सिंह,चौकी प्रभारी पुखरायां धीरेंद्र सिंह,इंस्पेक्टर क्राइम जीतेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद

Global Times 7

Related Articles

Back to top button