उत्तर प्रदेशलखनऊ
खूंटा गाने को लेकर विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे नौ घायल
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क तहसील रसड़ा सुनील कुमार
रसड़ा (बलिया) कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा रसूलपुर मे खूंटा गाड़ने को लेकर हुए विवाद मे जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षों के 9 लोग घायल हो गये। विदित हो कि बृहस्पतिवार सुबह लगभग 8:00 के करीब 1 पक्ष द्वारा नाद के पास खूंटा गाड़ने को लेकर विवाद हो गया कहासुनी हुई बातों बातों में मार पीट शुरू हो गई जमकर दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चले जिसमें एक पक्ष के संजय शर्मा 45 वर्ष, बासमती देवी 65वर्ष,हरिंद्र शर्मा 55 वर्ष और अमन शर्मा 17 वर्ष घायल हो गए,वही दूसरे पक्ष से आशीष तिवारी 30 वर्ष, सीमा 51 वर्ष,उर्मिला तिवारी 55वर्ष,सुरेश तिवारी 58वर्ष, अजय तिवारी 53 वर्ष घायल हो गए। दोनों पक्षों के सभी घायलों का पुलिस ने डॉक्टरी मुआयना करा मामला दर्ज कर उचित करवाई में जुटी।