उत्तर प्रदेशलखनऊ

दबंगों के द्वारा बुजुर्ग महिला की झोपड़ी पर लगाई गई आग

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात की भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पुखरायां कस्बे में दबंगों ने गरीब बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में आग लगा दी। आग की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला बुरी तरह झुलस गई।स्थानीय लोगो ने बताया कि भोर-पर सोते समय दबंगों ने लगाई आग, झोपड़ी को जलता देख लोगों में मचा हड़कंप। आनन-फानन में फायरब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। पड़ोसियों ने बड़ी मशक्कत के बाद महिला को झोपड़ी से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।


बताते चलें कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली अंतर्गत पुखरायां कस्बे में 60 वर्षीय गरीब महिला मुन्नी देवी घास-फूस की झोपड़ी बनाकर जीवन यापन कर रही है। रात में सोते समय दबंग भूरा, ईशान, आमिर, दानिश, रईस आदि लोगों ने गरीब बुजुर्ग महिला की झोपड़ी में सोते समय आग लगा दी। आग जलता देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायरब्रिगेड को सूचित किया गया बड़ी मशक्कत से पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला को जलती हुई झोपड़ी से बाहर निकाला। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग महिला को प्राथमिक उपचार के लिए पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया तथा भोगनीपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button