जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को किया !

गया सम्मानित
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
बी जी मिश्र
सवायजपुर, हरदोई।सांडी विकास खण्ड के प्राथमिक पाठशाला बरनई चतरखा में विद्यालय के उत्कृष्ट बच्चे व जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

जिले पर बच्चों ने जिम्नास्टिक्स बालक वर्ग में प्रथम व बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। इसके उपरांत बच्चों को ब्लॉक संसाधन केंद्र सांडी में आयोजित वार्षिक संगोष्ठी में भी खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रभावती द्वारा सम्मानित किया गया था। उसी क्रम में बच्चों का विद्यालय में सम्मान समारोह किया गया। जिसमें बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उनको शुभकामनाएं दी गई। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में मोहिनी मानसी वर्षा प्रियांश कुमार हरिओम सिंह गोपेश तेजस्वी राखी प्रिया रंजना महक शीतल प्रिया रंजना द्वितीय अनिकेत अर्जुन अजय आदि बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शिक्षिका स्वती सिंह चौहान शिक्षक अभिषेक सिंह आंगनवाडी कार्यकत्री विजयलक्ष्मी आदि मौजूद रहे।