27 अप्रैल को नामांकनपर्चा वापसी की अटकले हुई तेज वजनदार प्रत्याशी दबाव डालने में हुए सक्रिय।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
26 अप्रैल 2023
सिकंदरा
सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत सिकंदरा एवं राजपुर में अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की चहल कदमी अपने भारी जोश के साथ अंतिम 24 अप्रैल को नजर आई। लेकिन वहीं पर नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल 25 अप्रैल के बाद नगर पंचायत सिकंदरा से अध्यक्ष पद हेतु मात्र 15 प्रत्याशी एवं राजपुर नगर पंचायत से 26 प्रत्याशियों के नामांकन पर्चे सही पाए गए। जिससे प्रत्याशियों को भारी राहत की सांस महसूस हुई। अब बारी आ गई नामांकन वापसी को लेकर अटकले तेज हो गई है। नगर पंचायत सिकंदरा एवं राजपुर में कुछ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी की 27 तारीख को पर्चे वापस लेने की संभावना तेज हो गई है। उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल 2023 को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। और चुनावी सरगर्मियां प्रत्याशियों द्वारा अपने आप में तेज नजर आने लगेगी।