आयुष्मान भव मेले मे चिकित्सकों के न आने पर लोटे मरीज

आयुष्मान भव मेले में विशेषज्ञ चिकित्साको ने आना उचित नहीं समझा
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
रविवार को सरकार के निदेंश पर जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान भव मेले का आयोजन पुखरायॉ देवीपुर सहित 12 स्वास्थय अस्पतालों पर किया गया था लेकिन विशेषज्ञ चिकित्साको के न आने पर मरीज मायूस हो कर वापस लौटे
सी एच सी पुखरायॉ मे आयुष्मान भव मेले में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विनय कुमार व हड्डी रोग विशेषज्ञ( आथों सजंन) डॉ राज कुमार गौतम की ड्यूटी सी एच सी पुखरायॉ मे लगायी गयी थी लेकिन डाक्टरों के न पहचाने पर मरीज मायूस हो कर वापस लौट गये वही सी एच सी अधीक्षक डॉ अनूप सचान ,डॉ गोविन्द प़साद महिला डॉ आरती सिंह के द्वारा लगभग 167मरीजों को देखा व उपचार किया गया वही सी एच सी अधीक्षक डॉ अनूप सचान ने बताया कि बाल रोग व हड्डी रोग विशेषज्ञों के न आने पर बच्चे व अन्य मरीज वापस लौट गये वही देवीपुर अस्पताल में 156मरीजों का उपचार किया गया