उत्तर प्रदेशलखनऊ
अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़ा हुआ घायल।

दिवियापूर कंचौसी मार्ग पर अमरपुर के पास हुई घटना
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,जी टी 0026, ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
दिबियापुर कंचौसी मार्ग पर अमरपुर गांव के निकट किसी अज्ञात वाहन ने एक बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी और वह मौके से फरार हो गया।लोगो का अनुमान है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाय के बच्चे के दोनो पैर जख्मी हो गए और वह झाड़ियों में पड़ा भगवान के सहारे के अलावा कर भी क्या सकता है।जबकि इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते है लेकिन किसी ने इस बेसहारे प्राणी की मदद नहीं की।यदि बछड़े का शीघ्र उपचार नही किया गया तो कभी भी दम तोड सकता है।तहसीलदार बिधूना को जानकारी देने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मौके पर किसी को भेजकर बछड़े का उपचार किया जाएगा।