उत्तर प्रदेशलखनऊ

खूंटें से बंधी भैंस चोरी कर ले गये चोर

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर खेरा में घटना को दिया अंजाम

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। विकासखंड कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर खेरा में बुधवार की भोर खूंटे से बंधी एक किसान की भैंस चोर चोरी कर ले गये। सुबह जब उसने देखा तो भैंस गायब थी। जिस पर उसने इधर-उधर तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। भैंस चोरी की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जनेतपुर खेरा में बुधवार की करीब 2:30 बजे जयकरण राजपूत पुत्र स्वर्गीय रामनाथ राजपूत की भैंस जोकि आसरे की थी। अज्ञात चोर भैंस एवं उसके पडवा को गले की सांकर खोलकर चोरी कर ले गये। जयकरन ने बताया कि उसने बुधवार की भोर 2 बजे अपनी भैंस को रभाने पर खूंटे से बंधा देखा था। इसके बाद वह सो गया, तभी चोर उसकी भैंस एवं पडवा को चोरी कर ले गये। जिसकी कीमत कमोवेश 60 हजार रुपए है। सुबह होने पर जब उसने देखा तो भैंस व पड़वा गायब थे। जिस पर उसने पास पड़ोस के लोगों से पूछताछ की, इसके साथ ही इधर-उधर पता लगाया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। जिस पर उसने इस आशय की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को देने जाने की बात कही है। इस संबंध में जब कोतवाल रवि श्रीवास्तव से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें इस आशय की कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर संबंधित की मदद की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button