उत्तर प्रदेशलखनऊ

ढोल नगाड़े से मुनादी करके जिला बदर को जिले की सीमा से किया गया बाहर

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
30 अप्रैल 2023

औरैया।

ऐरवाकटरा थानाक्षेत्र के भटपुरा ऐरवा कुईली निवासी बॉबी पुत्र रमेश चंद्र को जिलाधिकारी औरैया द्वारा जिला बदर घोषित किया गया था।क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष जीवाराम ने पुलिस बल के साथ कस्बे में ढोल नगाड़े बजवाकर बॉबी के जिलाबदर होने की मुनादी कराई और चेतावनी दी कि बॉबी जोकि एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसे जिलाधिकारी औरैया द्वारा 6 माह के जिलाबदर घोषित किया गया है। यदि गांव का कोई व्यक्ति उसे आश्रय देता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी और यदि इस समय अवधि के दौरान बॉबी जिले की सीमा के अंदर आता है तो उसकी सीमा पुलिस को दें। सूचना देने बालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।मुनादी के उपरांत पुलिस जीप से जिलाबदर अपराधी को औरैया जनपद की सीमा के गांव जयसिंहपुर कनक तक छोड़ा गया। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि बॉबी के विरुद्ध ऐरवा कटरा थाने में की संगीन धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button