भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने परगना धिकारी सिकंदरा को 6 सूत्री मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
15 नवंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील सिकंदरा अध्यक्ष श्री पत कटियार की अध्यक्षता में करीब एक दर्जन किसानों ने तहसील परिसर सिकंदरा में मासिक पंचायत कर 6 सूत्रीय समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र परगना अधिकारी सिकंदरा को सौंपकर समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है। प्राप्त खबरों के अनुसार भारतीय किसान यूनियन तहसील सिकंदरा के करीब एक दर्जन किसान नेताओं ने तहसील परिसर सिकंदरा में अपनी मासिक बैठक कर 6 सूत्री मांग पत्र तैयार करके परगना अधिकारी सिकंदरा को सौंपा।
जिसमें प्रमुख रुप से सभी नेहरो एवं माइनरो की सफाई ठीक ढंग से कराए जाने एवं खुदाई में निकली हुई मिट्टी को पटरियों पर डाला जाए। जिससे आवागमन लायक बनाया जाए। एवं आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाय जाने हेतु कारगर कदम उठाए जाएं। खोजापुर अमरा हट क्रॉसिंग पर आए दिन दुर्घटनाएं का सिलसिला जारी रहता है दुर्घटनाएं रोकने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाए। आदि 6 सूत्री मांग प्रमुख रूप से बताई जाती हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश नाथ कटियार, शिवकुमार कटियार, राज बहादुर, रामचंद्र कटियार प्रताप नारायण कटियार सुरेंद्र कटियार रमेश चंद कटियार, रईस खान, भगवान दास, राम आसरे आदि दर्जनों किसान नेताओं ने भाग लिया।