छत के लिए भटक रहा गरीब नहीं मिला छत!

लोकेशन:कानपुर देहात
ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
स्लग- छत के लिए भटक रहा गरीब
एंकर-प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत कई लोगों को सिर पर छत मिल गई है और इनमें से ऐसे लोग भी हैं जिनके बारे में बताने जा रहे हैं एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सोचने को मजबूर कर दिया है.जनपद कानपुर देहात के तहसील क्षेत्र अकबरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुलनिपुरवा मे आज के करीब 2 वर्ष पहले भारी बारिश के चलते एक गरीब का मकांन ढह गया था लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला पाया।गरीब आवास के लिए कई बार तहसील से लेकर उच्च अधिकारियों के चक्कर काट चुका हैं।
लेकिन अधिकारियों ने इस ओर अभी तक ध्यान नही दिया। गरीब को इस तरह छप्पर के नीचे रहना अब दुश्वार हो गया है। जब बारिश होती है तो कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश का पानी झोपड़ी के अंदर चला आता है।छप्पर से पानी टपकता है। जिससे जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है।अब देखना यह होगा कि अधिकारियों का इस ओर ध्यान कब तक जाता है





