उत्तर प्रदेशलखनऊ

अज्ञात कारणों से लगी आग गृहस्थी जलकर हुई राख !

दो बार लिस्ट में नाम होने के बाद भी नही मिला आवास

जीटी-70030 रतन पोरवाल एरवाकटरा संवाददाता।
10 मई 2023

#एरवाकटरा,औरैया।

विकास खण्ड के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत समायन के अंतर्गत पड़ने वाले मजरा नगरिया समायन में बीती रात्रि लगभग ग्यारह बजकर तीस मिनट पर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पहले ग्रामवासी आग पर काबू पाते गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था।


पीड़िता कमला देवी पत्नी स्व० रामेश्वरदयाल निवासी नगरिया समायन ने बताया कि वह नित्य की भांति भोजन कर सो गई थी, रात्रि करीब ग्यारह बजकर तीस मिनट पर मेरे छप्पर में आग लग गयी। इससे पहले की में जागती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मेरे द्वारा चीखने-चिल्लाने पर गाँव के और लोग मौके पर आ गये। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घर मे रखे कपड़े,नगदी, गेंहू, सरसों, भोजन सामिग्री , भूसा आदि जलकर राख हो गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button