उत्तर प्रदेशलखनऊ

गांव राजपुर में मिला युवक का खून से लथपथ शव

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

वृंदावन (मथुरा)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव राजपुर स्थित पानी की टंकी के पास युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया। रविवार सुबह खून से लथपथ युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और कब्जे में ले लिया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।पुलिस के अनुसार, युवक के सिर पर किसी पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है। शव के पास ही खून से सना सीमेंट की ईंट का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा मिला है। इसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है। मृत शख्स ने मिलिट्री ग्रीन रंग की जैकेट और पैंट पहन रखा था। सिर से खून बहता मिला।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक को पिछले लगभग एक सप्ताह से क्षेत्र में घूमते और चिलम पीते हुए देखा गया था। इसके साथ कई और युवक भी घूमते थे। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि मृत शख्स के सिर पर पत्थर से हमला कर युवक की हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं इंस्पेक्टर क्राइम ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि अभी मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
शव के पास मिली चिलमपुलिस के अनुसार, खून से लथपथ मिले युवक के शव के पास ही पुलिस ने चिलम भी बरामद की है। शव जहां पड़ा मिला उससे तीन चार फुट की दूरी पर खून की कुछ बूंदें भी मिलीं हैं। संभावना है कि युवक की हत्या करने वाले रात में उसके साथ थे। किसी बात को लेकर उनके विवाद हुआ और सीमेंट की ईंट मारकर उसकी हत्या कर डाली। हत्या कई बार पत्थर मारकर की गई। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य इसी ओर इशारा कर रहे हैं। संभवत: युवक ने पहली चोट के बाद बचने का भी प्रयास किया, इसी वजह से कुछ दूरी पर खून की बूंदें मिली हैं। सीमेंट की ईंट के बीच से दो टुकड़े भी हो गए।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button