उत्तर प्रदेश

ग्रामीण बैंक क्षेत्रिय प्रबंधक तेजपाल सिंह द्वारा बैंक प्रबंधन पर कोई कार्यवाही न किये जाने पर व्यापारियों ने एसडीएम से की शिकायत।

रिपोर्ट:- शिवशंकर पांडे



शिवली कानपुर देहात।
तीन सप्ताह पूर्व उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच औनहां शाखा प्रबंधक के विरुद्ध बैंक प्रबंधक द्वारा व्यापारियों एवं आम जनमानस के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर औनहां व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच क्षेत्रीय प्रबंधक तेजपाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर गुरुवार को एसडीएम मैथा को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।


      बताते चलें कि लगभग 25 दिन पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल औनाहाॅ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचकर शाखा प्रबंधक द्वारा व्यापारियों व आम-जनमानस के साथ की जा रही अभद्रता पर क्षेत्रीय प्रबंधक तेजपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर गुरुवार को
      आशुतोष त्रिवेदी ने उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अब तक उस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे कि हम व्यापारियों व आम-जनमानस के आगामी सोमवार से शांतिपूर्ण ढंग से क्रमिक अनशन शुरू कर रहे हैं और इसकी उनको अनुमति प्रदान की जाये। आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि हम अपने संविधान और लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं हम शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन शुरू करेंगे और हमको विश्वास भी है कि हम सफल होंगे , हिटलरशाही नहीं चलने देंगे चाहें वो कोई भी हो ।
     वरिष्ठ कार्यकर्ता धीरू अवस्थी ने बताया कि शिकायत किये लगभग एक महीना पूर्ण हो जाने के बावजूद भी अभी तक अधिकारियों ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।
     वही सोनू सिंह ने कहा कि हम व्यापारी अपनी लडाई अंतिम तक लड़ेंगे जब तक कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button