नवजात बच्ची के विषय में जानकारी हो तो करें सूचित
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 29 अक्टूबर 2022- जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया है कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय द्वारा दिनांक 12 जून 2022 को सायं 8:30 बजे एक एंबुलेंस 108 के द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला 50 शैय्या जिला अस्पताल में लाई गयी थी। विक्षिप्त महिला द्वारा एक नवजात बालिका को जन्म दिया गया, तत्पश्चात दिनांक 13 जून 2022 को प्रातः विक्षिप्त महिला नवजात शिशु को छोड़कर चली गयी। उपरोक्तानुसार विक्षिप्त महिला द्वारा जन्मी नवजात बालिका/माता के संबंध में यदि किसी को कोई भी जानकारी हो अथवा नवजात बालिका को अपनी पुत्री होने का दावा करता है, तो वह संबंधित व्यक्ति जिला प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण समिति, औरैया में 15 दिवस के अन्दर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करे। यदि कोई भी प्रार्थना पत्र/जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो उपरोक्त के संबंध में बाल कल्याण समिति, औरैया द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।