अमृत परियोजना के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत निरंकारी
आज रविवार को करेंगे तालाब व नदियों की सफाई अभियान
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
पुखरायाॅ संत निरंकारी मिशन के अनुयाई 26 फरवरी रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत भोगी सागर तालाब व यमुना नदी के किनारे घाटों की सफाई करेंगे l ज्ञात रहे कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह द्वारा समाज कल्याण हेतु अनेक स्वच्छता वृक्षारोपण का अमान शुरू किया गया था जिसकी प्रेरणा लेकर निरंकारी मिशन के सचिव जोगेंदर सुखी ने बताया कि यह परिवार परियोजना संपूर्ण भारत के 1000 स्थानों व 730 शहरों तथा 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अभियान 26 फरवरी रविवार को चलाया जाएगा पूरे देश में लगभग डेढ़ लाख स्वयंसेवक इकट्ठे होकर जल संरक्षण और जल निकायों पोखर तालाब नदियों की सफाई करेंगे संत निरंकारी मिशन पुखरायां भोगनीपुर के सभी अनुयाई 26 फरवरी रविवार को भोगनीपुर चौराहे में इकट्ठे होकर तालाबों व अभियान के सफाई करेंगेl