श्री बाबा गोदा वलेश्वर धाम मे तीन दिवसीय कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से आयोजित हुआ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव विकासखंड बीघापुर नगर पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध बाबा गोदावलेश्वर धाम में तीन दिवसीय कार्यक्रम में बीजेपी नेता भगवंतनगर के लोक प्रिय विधायक आशुतोष शुक्लाको मेला की कमेटी ने फूल मालाओं से स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया वही भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने बाबा गोदा वलेश्वर महादेव जी ने अपनी विधायक निधि से एक कछ और बरामदा साथ में 51 हजार रुपए का सहयोग मेला कमेटी अध्यक्ष सुधीर बाजपेई को दिया मेला कमेटी अध्यक्ष सुधीर बाजपेई एवं दिलीप बाजपेई ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त कियाका कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बाबादीन सांस्कृतिक पार्टी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को सामाजिक सरोकार से जुड़कर कुरीतियों से दूर रहने की अपील की।

बाबादीन संस्कृतिक पार्टी द्वारा गोदावलेश्वर धाम परिसर में जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में फूलों की होली व राधा कृष्ण के विभिन्न नृत्यों से सांस्कृतिक चेतना जगाने का काम किया। वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व शिक्षा है अनमोल रतन जैसे बिंदुओं पर लोगों को ध्यान आकर्षित करते हुए प्रस्तुतियां दी गई। आयोजक सुधीर बाजपेई ने सांस्कृतिक पार्टी के प्रमुख सुधीर मिश्रा को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर कलाकारों का भी उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलदीप अग्निहोत्री, दिलीप बाजपेई, सुशील कुमार वर्मा, रिंकू वर्मा, महानंद शुक्ला, धीरू बाजपेई, पंकज बाजपेई, मायाशंकर, सौरभ बाजपेई, बराती बाजपेई पत्रकार कुलदीप अग्निहोत्री पत्रकार दुर्गेश सिह (आंशू) पत्रकार निशा कांत दीक्षित पत्रकार फुन्नी त्रिपाठीआदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे रहे।