खराब विद्युत आपूर्ति को लेकर उपकेन्द्र पहुंचे भाजपाई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को कस्बे के उपभोक्ताओं के साथ पत्रक देकर अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत किया। सभी ने कहा कि अगर विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। विद्युत उपकेन्द्र प्रखण्ड अधिकारी बीबी राय, जेई तारकेश्वर यादव को दिए पत्रक में आरोप लगाया गया है कि पांच छः महीने से विद्युत आपूर्ति कम एवं बाधा युक्त हो रही है। लोड रेडिंग की समस्या से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। विद्युत कर्मचारी वर्तमान सरकार को बदनाम करने के लिए काम कर रहे हैं। अगर सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर कैलाश बिहारी सिंह, आलोक शुक्ला, लहरी सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, गिरीश गोंड, लाल बहादुर, फतेह बहादुर, अरविंद नारायण सिंह, राजीव सिंह, शशि प्रकाश कुशवाहा, संजीव गिरी, राजू सिंह, देवेंद्र सिंह, उमाशंकर सैनी सहित अन्य लोग शामिल रहे।