नगरा इओ चंदौली के आरोप मे गये जेल विकास बाधित !
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क ओमप्रकाश वर्मा नगरा
नगरा बलिया। नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी के आरोपित हो जाने से खाली हुए इओ की कुर्सी देखना है कि अतिरिक्त चार्ज पर ही चलेगा या कोई स्वतंत्र प्रभार लेगा. नगर पंचायत बने दो वर्ष से अधिक समय बीत रहा है मगर नगरा के इओ की कुर्सी तभी से अतिरिक्त चार्ज पर चल रही है. इससे विकास कार्य तो अवरुद्ध होता ही है साथ ही लोगों को दिनचर्या की व्यवस्था मे भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहाँ आने वाले तीन इओ के आने के बाद से अतिरिक्त चार्ज के बाद से अतिरिक्त आरोपों के दो इओ शिकार होते रहे. प्रथम इओ संजय राव रहे और तिसरे इओ राजेन्द्र प्रसाद दोनों ही किसी न किसी आरोप के शिकार हो गये मगर दुसरे इओ रामबदन यादव अपने कर्तव्य पालन मे निपूणता दिखाते हुए जिला से बाहर चले गये. अब नगर पंचायत के बाधित हो रहे विकास कार्य को कौन आकर जो लोगों की चाहत के अनुरूप कार्य सम्भालता है यह लोगों के लिए यक्ष प्रश्न बनकर खडा़ है. बीच मे राजेन्द्र प्रसाद के बाद एक बार एक चौथे इओ भी दो दिन के लिए बेल्थरारोड से आकर चार्ज लिए थे मगर अतिरिक्त चार्ज की होड़ मे वापस भेज दिए गये. अब देखना है की अधिशासी अधिकारी का चार्ज कौन लेता है फीरहाल तो कुर्सी खाली पड़ी है!





